आईपीएल के 15वें सीजन का 13वां मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। जहां राजस्थान दो मुकाबले जीत चुकी है। वहीं बेंगलुरु को एक जीत और एक हार नसीब हुई है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं कई खिलाड़ी रिकॉर्ड भी बना सकते हैं।
– राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लक्ष्य से 4 विकेट से दूर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में आर अश्विन के पास यह मुकाम हासिल करने का अच्छा मौका है।
– राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाया था। बटलर अगर आरसीबी के खिलाफ 2 छक्के लगाते हैं, तो उनके आईपीएल में 100 सिक्स पूरे हो जाएंगे।
– चैलेंजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के पास मैच में रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दिनेश आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 148 खिलाड़ियों को आउट कर सकते हैं। इस मैच में अगर दो प्लेयर्स को पवेलियन भेज दे, तो 150 डिसमिसल का कारनामा हासिल कर लेंगे।
– राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अगर बेंगलुरु के खिलाफ 81 रन बनाते हैं। तो वे आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लेंगे।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु मैच की फैंटेसी इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, आर. अश्विन, रियान पराग, वानिंदु हसंरगा, हर्षल पटेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर।