Jos Buttler ने लगाई छक्कों की सेंचुरी, 67 पारियों में हासिल की ये शानदार उपलब्धि

0

आईपीएल 2022 में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेजारी करने उतरी राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जोस बटलर (Jos Buttler) 47 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। शिमरोन हेटमायर 31 गेंदों पर 42 रन पर नॉटआउट रहे।

वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले जोस बटलर ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बटलर ने आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है। सलामी बल्लेबाज जोस ने 67 पारियों में इंडियन प्रीमियर लीग में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ सीजन के 13वें मुकाबले में यह कारनामा किया है।

जोस बटलर आईपीएल में 100 सिक्सर लगाने वाले 25वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के 99 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बटलर ने आईपीएल के 67 मैचों में 2103 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।

IPL में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बता दें आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 142 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स ने 169 मैचों में 239 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित शर्मा 215 मुकाबले में 230 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here