रोटरी क्लब आफ वैनगंगा द्वारा आयोजित बालाघाट महोत्सव 2022 का 11 अप्रैल को शुभारंभ हुआ। बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 7 बजे हवन पूजन के साथ विधिविधान से किया गया, जिसके बाद प्रातः 9 बजे आयोजन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से कार रैली निकाली गई जिसके द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया गया।
वहीं शाम को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। आपको बताये कि बालाघाट महोत्सव के आयोजन का यह 14वां वर्ष है पिछले वर्ष कोरोना के कारण बालाघाट महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था।
बालाघाट महोत्सव के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब आप वैनगंगा के सचिव अखिल भाई ने बताया कि नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आप से बड़ा हाथ महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ है इस बार हम लोगों ने कल्चरल इवेंट बहुत सारे नए प्लान किये हैं। बालाघाट गॉट टैलेंट इस बार नया हो रहा है बालाघाट में जो भी प्रतिभाएं हैं उनको निखारने एक प्लेटफार्म हम यहां के लोगों को दे रहे हैं यह इस वर्ष के लिए नया कार्यक्रम बालाघाट महोत्सव के द्वारा लाया जा रहा है डांस, सिंगिंग कंपटीशन, मिस्टर एंड मिस बालाघाट और लिटिल चैंप्स का भी आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रोटेरियन रविंद्र वैध, सौरभ माहेश्वरी सहित समस्त रोटेरियन साथी मौजूद रहे।