मच्छरों से छुटकारा की मांग, हर दिन नगरपालिका की फागिंग मशीन चलाने की मांग !

0

नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही जाती है, वहीं दूसरी ओर मंगलवार से मिशन नगरोंदय प्रारंभ किया गया है।

इसके बावजूद भी नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता का अभाव देखा जा रहा है नालिया सही तरीके से साफ नहीं किए जाने के कारण पिछले एक-दो सप्ताह से नगर के कुछ क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार देखी जा रही है जिसके कारण लोग भारी परेशान हैं।

पूर्व में हर दिन नगरपालिका की फागिंग मशीन को हर दिन शाम के समय नगर में भ्रमण करते हुए देखा जाता था लेकिन पिछले कई महीनों से फागिंग मशीन शहर में कहीं भी नजर नहीं आ रही है। जिस तरह से नगर में इस समय मच्छरों की अधिकता हो गई है ऐसी स्थिति में फागिंग मशीन चलाये जाने की अत्यंत जरूरत नगरवासियों द्वारा महसूस की जा रही है।

वहीं इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर नगरपालिका के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने बताया कि नगर में फागिंग मशीन चल रही है। जहां से भी मच्छर अधिक होने की जानकारी सामने आती है वहां फागिंग मशीन भेजकर दवाई का छिड़काव किया जाता है, जिस भी क्षेत्र में ऐसी कोई समस्या आ रही है तो वहां फागिंग मशीन भिजवा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here