मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने दी जानकारी

0

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत राज के चुनाव होने जा रहे हैं यह चुनाव ओबीसी के आरक्षण के आधार पर किए जाएंगे यह फैसला माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दे दिया गया है। यह जानकारी बालाघाट विधायक एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने राज्य की जनता के सामने संकल्प लिया था ओबीसी वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव न हो, हमें बताते हुए प्रसन्नता है कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने 50 प्रतिशत की सीमा बांधते हुए ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिले यह फैसला लिया है। उसी आधार पर यह भी कहा है कि इसी के आधार पर 1 सप्ताह के अंदर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करें।

बालाघाट से बहुचर्चित डबल मनी मामले में बालाघाट विधायक एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं मुझे लगता है हमको आगे की कार्यवाही का इंतजार करना चाहिए। जहां तक भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे द्वारा बालाघाट आकर सोमेंद्र कंकराईने से मुलाकात करने की बात है तो किसी से मिलना कोई अपराध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here