वायरल लेटर पर दूसरे दिन भी हंगामा,जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय का मामला !

0

नगर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य की सील साइन के साथ फर्जी पत्र वायरल करने के मामले में शनिवार की दोपहर में पीजी कॉलेज में काफी हंगामा हुआ।

यहां एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों ही संगठन के पदाधिकारी पहुंचे, दोनों संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह पत्र वायरल करने वाले युवक अश्विन बंसोड़ के साथ प्राचार्य द्वारा पूछताछ की गई जिस पर युवक अश्विन बंसोड़ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि यह पत्र फर्जी है और यह पत्र उसके द्वारा तैयार कर वायरल किया गया। इस दौरान यह भी बताया कि उसी ने कॉलेज से प्राचार्य की सील ले गया था।

कॉलेज में हंगामा होने की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस का अमला भी कॉलेज पहुंचा और पूरे समय कॉलेज परिसर में मौजूद रहा। वहीं शाम को छात्र अश्विन बंसोड़ को कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए ले जाना बताया जा रहा है।

पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे ने बताया कि सील और हस्ताक्षर दोनों ही फर्जी है। यह लड़का कॉलेज आया है जिसके हस्ताक्षर से लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here