युवाओं को स्वरोजगार के तहत आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्‍य से एक सेमीनार का आयोजन आज

0

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत भारत सरकार एवं डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एण्ड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) एवं म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमीनार का आयोजन आज शुक्रवार, 10 जून को ‘चेम्बर भवन’ में दोपहर 3.00 बजे से ‘चेम्बर भवन’ में किया जा रहा है ।
एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त मंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं माननीय वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार द्वारा ऑन लाइन किया जाएगा । साथ ही, सेमीनार में वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे ।

पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि युवाओं को स्वरोजगार के तहत आर्थिक आत्म निर्भर बनाना, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्‍य रहेगा । सेमीनार में विशेष रूप से निम्न विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा ः- (1) स्टार्टअप ग्रोथ, स्टार्टअप फंडिंग, यूनिकॉर्न स्टार्टअप सपोर्ट (2) नए प्रोडक्ट व टेक्नोलॉजी द्वारा मार्केट के बदलाव व ग्रोथ (3) सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्किल इंस्टीट्यूट्स का विकास (4) आम जनता को वित्त विषयों पर शिक्षित कर आर्थिक विकास सुनिश्‍चित करना । (5) कैपिटल मार्केट को बढ़ाने में भारत सरकार की भूमिका शामिल हैं । इसके अलावा सवालों के जवाब भी विषय विशेषज्ञ द्वारा दिए जाएँगे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रिंसीपल एकाउंट जनरल (म. प्र.)-श्री डी. साहू एवं विशिष्ट अतिथि-कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सीईओ, जिला पंचायत आशीष तिवारी व विजय गोयल, अध्यक्ष-MPCCI होंगे । सेमीनार में मुख्य वक्ता सुश्री शबदा मिश्रा (एनएसई), सुश्री हेमलता अग्रवाल (बीएसई), सुदीप शर्मा, विपुल सालसेकर, डॉ. नवीता नथानी होंगे ।
कार्यक्रम का संचालन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया जाएगा तथा सेमीनार के अंत में आभार लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार द्वारा व्यक्त किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here