ग्राम घोटी मे एक व्यक्ति ने घर की पाटन मे फासी लगाकर की आत्महत्या

0

खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम घोटी में इसे ग्राम के एक व्यक्ति ने अपने घर की पाटन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।खैरलांजी पुलिस ने मृतक नंदकिशोर पिता राजाराम नगपुरे 40 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर की पाटन से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिये। इस व्यक्ति ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की, अभी पूर्ण रुप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का पिछले कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था बहरहाल खैरलांजी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर नगपुरे तीन भाई है और तीनो भाई अपने परिवार के साथ एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं नंदकिशोर खेती किसानी करता था जिसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बताया गया है कि नंदकिशोर का मानसिक संतुलन पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था। 15 जुलाई की रात्रि 9:00 बजे रात में परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे ।16 जुलाई की सुबह नंदकिशोर का बड़ा भाई सुभाष नगपुरे  उठा और घरेलू काम कर रहा था ।उस समय उसने   छोटा भाई नंदकिशोर को घर में नहीं देखा। तब सुभाष नगपुरे अपने बेटे डोमन सिंह के साथ नंदकिशोर को खोजने के लिए आसपास के गांव गये एवं नदी तरफ जाकर देखें किंतु नंदकिशोर कहीं दिखाई नहीं दिया  तब सुभाष नगपुरे ने घर आकर घर के पाटन में जाकर देखा। घर की पाटन में नंदकिशोर फांसी पर लटका हुआ था। नंदकिशोर ने पाटन में म्याल में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।इस घटना की रिपोर्ट सुभाष नगपुरे ने खैरलांजी पुलिस थाना में की थी। इस घटना की सूचना मिलते ही खैरलांजी थाना प्रभारी जयसिराम बरडे उपनिरीक्षक राजेश पांडे के अलावा जिला मुख्यालय से एफ एस एल टीम से  वैज्ञानिक श्रीमती गौतमा मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक मनोज तरवरे, पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे घटनास्थल ग्राम  घोटी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किए। मृतक नंद किशोर की लाश का पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम हेतु खैरलांजी अस्पताल भिजवाए । नंद किशोर की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी गई है ।नंदकिशोर ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की अभी पूर्ण रुप से स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु नंदकिशोर द्वारा मानसिक अस्वस्थता के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक राजेश पांडे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here