त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जिले भर में संपन्न कराई गई। मंगलवार को तीसरे चरण में बालाघाट लालबर्रा और बिरसा ब्लॉक में उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में की गई। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 77 ग्राम पंचायतों में आज उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की गई, सभी जगहों में यह चुनाव शांतिपूर्वक होना बताया जा रहा है संवेदनशील ग्राम पंचायतों में पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए थे। वही बालाघाट तहसीलदार सहित जनपद पंचायत से नियुक्त किए गए अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर उपसरपंच पद के लिए किये जा रहे निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया जाता रहा।
19 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुए उपसरपंच
बालाघाट ब्लॉक के कुछ ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए सिंगल नाम आने अथवा सामंजस्य से एक ही नाम को सरपंच पद के लिए चयनित कर दिए जाने से कुछ पंचायतों में उपसरपंच पद का निर्वाचन निर्विरोध रूप से कर लिया गया। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बालाघाट ब्लॉक के 19 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध रूप से निर्वाचित होना बताया जा रहा है। जिन पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध चुने गए उन ग्राम पंचायतों में प्रतापपुर, सकरी, गुडरु, चांगोटोला, घुनाड़ी, टाकाबर्रा, मौरिया, मगरदर्रा, समनापुर, बघोली, हीरापुर, कोहकाडिबर, लोहारा, परासपानी, गड़दा, तिवड़ीकला, केशलेवाड़ा, नाहरवानी एवं चिचगांव शामिल है।
नवेगांव और देवरी पंचायत में लाट डालकर चुने गए उपसरपंच
जिन ग्राम पंचायतों में डबल नाम आए उनमें निर्वाचन की प्रक्रिया मतदान के जरिए की गई। सभी वार्ड पंचों द्वारा उपसरपंच पद के लिए मतदान किया गया निर्वाचित होने पर वहां मौजूद चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचित हुए उपसरपंच के नाम के विधिवत घोषणा की गई। वही कुछ पंचायतों में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर लाट के माध्यम से निर्वाचन किया गया, लाट डालकर निर्वाचन करने की स्थिति बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायतों में बनी। इनमें ग्राम पंचायत नवेगांव और ग्राम पंचायत देवरी शामिल है यहां लाट के माध्यम से उपसरपंच चुने गए।
त्रिलोक बम्बूरे बने ग्राम पंचायत कोसमी के उपसरपंच
नगर मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी में उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए त्रिलोक बम्बूरे और अजय दशहरे द्वारा उम्मीदवारी की गई थी, जिनमे त्रिलोक बंबूरे को 16 मत और अजय दशहरे को 5 मत मिले। इस प्रकार त्रिलोक बंबूरे को उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। तिलोक बम्बूरे के उपसरपंच पद पर चुने जाने पर उनके समर्थकों द्वारा मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोडक़र उनका स्वागत कर जीत का इजहार किया गया।
ग्राम पंचायत कोसमी के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे – त्रिलोक बम्बूरे
ग्राम पंचायत कोसमी के उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए त्रिलोक बम्बूरे ने ग्राम पंचायत कोसमी की जनता और सभी वार्ड पंचों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत कोसमी के विकास के लिए उन्हें अवसर दिया है। ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच एवं समस्त पंच गणों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत कोसमी के विकास के लिए उनके द्वारा कार्य किया जाएगा एवं ग्राम की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
सभी पंचायतों में शांतिपूर्वक चुनाव हुआ – तहसीलदार मार्को
वही निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कोसमी पहुंचे तहसीलदार श्री मार्को ने बताया कि बालाघाट विकासखंड के समस्त 77 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन होने जा रहा है निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ है सभी पंचायतों में शांतिपूर्वक चुनाव हो रहे हैं कहीं से भी कोई अशांति की सूचना नहीं आयी।
तेजलाल सुलाखे चुने गए ग्राम पंचायत भटेरा के उपसरपंच
नगर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत भटेरा में उपसरपंच पद के लिए तेजलाल सुलाखें निर्वाचित हुये। ये ग्राम पंचायत भटेरा में पंच पद पर लगातार चौथी बार चुने गए, वही इस बार उन्हें उपसरपंच पद के लिए चुना गया। निर्वाचित हुए तेजलाल सुलाखे को 14 वोट मिले वहीं दूसरे उम्मीदवार रितेश मोहारे को 6 वोट मिले। इनके उपसरपंच पद पर निर्वाचित होने पर तेजलाल सुलाखे के समर्थकों द्वारा रैली निकालकर उपसरपंच चुने जाने की खुशी का इजहार किया गया।