वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे राहुल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। राहुल का कोरोना संक्रमित होने के कारण इस सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल को संक्रमण से उबरने में अभी समय लगेगा। उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को वेस्टइंडीज भेजे जाने की संभावना नहीं है। टीम इंडिया के पास इशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक अच्छे विकल्प के तौर पर पहले से ही उपलब्ध हैं। टी20 इसी माह 29 जुलाई से होने जा रही है। वहीं राहुल अब तक पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। ऐसे में उन्हें डॉक्टरों ने और आराम करने को कहा है।
वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। अब राहुल के इसी दौरे पर टीम से जुड़ने की उम्मीद है। राहुल ने अपना अंतिम टी20 मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था पर आइपीएल के बाद वह चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये है। जिम्बाब्वे में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। यह सीरीज विश्वकप सुपर लीग का भी हिस्सा रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here