रोजाना की तरह खेत में खार खोदने गए एक मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हालांकि मजदूर की आकस्मिक मौत किस कारण से हुई है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन खेत में सर्पदंश की वजह से उसकी मौत हुई होगी,ऐसी आशंका उनके परिजनों द्वारा जताई गई है. मृतक मजदूर का नाम रामपायली वार्ड नंबर एक निवासी 32 वर्षीय अजीत पिता मोहनलाल देड़े बताया गया है. जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. वहीं अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की अग्रिम जांच के लिए डायरी रामपायली थाना पहुंचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत मजदूरी का कार्य करता था जो रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खार खोदने के लिए खेत गया था.जहां दोपहर करीब 12 बजे उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस पर उसे रामपायली के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.जहां के चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया. जिसपर अजीत के परिजन एंबुलेंस 108 से लेकर उसे जिला अस्पताल आ रहे थे लेकिन सिंगोडी कटंगटोला के बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिसे जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.उधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई पूरी की.वही जाफौ 174 के तहत मर्ग कायम कर, शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. वहीं अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम जांच के लिए डायरी संबंधित थाना पहुंचाई में गईं है. मजदूर युवक की मौत किस वजह से हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी,लेकिन मृतक के पैर में दिख रहे कुछ निशानों को देखकर उनके परिजनों द्वारा सर्पदंश से मौत होने की आशंका जताई गई है।