राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिलाओं खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है यहां 21 वर्षीय भारतीय बॉक्सर नीतू गंघास ने के मिनिमम वेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। नीतू ने पहली बार ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था और स्वर्ण पदक हासिल किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहीं नीतू ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेली जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं। उन्होंने पूरे 9 मिनट तक मुकाबले के तीनों राउंड में नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी मुक्केबाज को कहीं भी कोई मौका नहीं दिया। नीतू ने तेज तर्रार, सटीक मुक्कों से प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर दिया।