आप सभी को सेवा करने का अवसर मिला है यह पद मौज मस्ती का नहीं है बल्कि कांटों का ताज है। पूरे जिले की जवाबदारी आप पर है सभी का सामंजस्य होना चाहिए, मैं विश्वास दिलाता हूं सम्राट किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। यह बात पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कही। वे जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक श्री सरस्वार ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर पीड़ा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि उन्हें पीड़ा इस बात की है यह शपथ ग्रहण समारोह शासन का कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम का भाजपा के लोगों ने बायकाट नहीं करना था। सम्राट अभी परिपक्व नहीं है उसको मार्गदर्शन की आवश्यकता है इनको मार्गदर्शन करना था। विधायक गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राजनीतिक दुर्भावना से अलग-अलग हो गए। गौरीशंकर जी नहीं आए बहुत दुख हुआ।
सीईओ विवेक कुमार ने दिलाई शपथ
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार द्वारा सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार को शपथ दिलाई गई जिसके बाद उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे को तथा उसके बाद सभी 18 जिला पंचायत सदस्यों को एक साथ उनके कार्य एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई।
यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की महत्वपूर्ण इकाई है – प्रदीप जायसवाल
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जिला पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की महत्वपूर्ण इकाई है। पूरा बजट जिला पंचायत में आता है और यहां से जनपद और ग्राम पंचायतों में जाता है हम सबका प्रयास होना चाहिए सही व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे।
हमें विश्वास है जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे सम्राट – हिना कावरे
इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे ने कहा कि जिस दिन से यहा सम्राट सरस्वार अध्यक्ष बने हैं जिले के लोगों को विश्वास हो गया ये बहुत अच्छा कार्य करेंगे। इनके पिताजी पूर्व विधायक अशोक सिंह सरसवार के कार्य को लोगों ने देखे हैं निश्चित ही उसका असर इनकी कार्यशैली में भी देखने मिलेगा। जो शपथ लिए हैं उसको कार्य रूप में परिणित करने की जवाबदारी आपकी है सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। शासन की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने की जिम्मेदारी हर जनप्रतिनिधि की है, योजना का लाभ बिना किसी लेनदेन के जनता तक पहुंचे यह आपके लिए एक चुनौती है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे यह हमें विश्वास है, कई वर्षों के बाद जिला पंचायत में परिवर्तन हुआ है तो उसका असर देखने मिलना चाहिए इसके लिए आपको कार्य करना पड़ेगा।
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेंगे – सम्राट सिंह सरस्वार
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने बताया कि वे बिना भेदभाव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेंगे। उसके लिए जिला पंचायत सीईओ और सभी सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। जिला पंचायत यह मेरे लिए नया क्षेत्र है सभी सदस्यों से वादा करता हूं उनके सभी कार्य होंगे चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल से हो। यह 5 साल हमेशा याद रहे इसके लिए कार्य किया जाएगा।
मुझे बहुत से विकास कार्य कराने हैं – राजा लिल्हारे
वही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासी जनता के आशीर्वाद से राजा लिल्हारे यहां पहुंचा है मेरी जिम्मेदारी है क्षेत्र का विकास हो। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब काफी जागरूक हो गए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे विकास कार्य करवाने हैं जो कई वर्षों से नहीं हुये। राजा लिल्हारे ने आगे कहा कि हिना दीदी का आशीर्वाद शुरू से ही उन पर बना था ऐसा ही आशीर्वाद हमेशा बना रहे ऐसी अपेक्षा रखते हैं। साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग मिले क्योंकि मुझे बहुत से विकास कार्य कराने हैं शिक्षा के क्षेत्र में एक नीति लागू होगी। पूरे जिले की जनता के साथ तन-मन-धन लगाकर राजा आगे खड़ा रहेगा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहे अतिथियों में बैहर विधायक संजय उइके, कटंगी विधायक टामलाल सहारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूईया बिसेन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद सिंघनधुपे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वारासिवनी विवेक पटेल, पांडवानी सरपंच अनीश खान, उद्योगपति ऋ षभ वैद्य, बालाघाट एक्सप्रेस के प्रधान संपादक उमेश बागरेचा, राजा सोनी, कांग्रेसी नेता रहीम खान, राकेश डहरवाल, भूरु पटेल, सफकत खान, अनिल सोनी सहित अन्य पार्षद गण कांग्रेसी नेता, अन्य ब्लाकों से आए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य गण एवं विभिन्न पंचायतों के सरपंच गण मौजूद रहे।