नगर में काली पुतली चौक के समीप गौ संरक्षण केंद्र कांजीहाउस बनाया गया है जो पिछले कुछ समय से बहुत ही बदहाल अवस्था में हैं। कांजीहाउस में जहां मवेशियों को रखा जाता है वहां इतना अधिक कीचड़ हो गया है कि वह मवेशी के बैठने लायक भी नहीं है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख बसंत बघेले द्वारा कांजी हाउस में पहुंचकर वहां की व्यवस्था को देखकर बहुत नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके द्वारा कांजीहाउस की व्यवस्था को सुधारे जाने की नगरपालिका प्रशासन से अपेक्षा जताई गई।
कांजीहाउस में कीचड़ अधिक होने से गाय वहां खड़े भी नहीं रह सकती – बसंत बघेले
कांजीहाउस पहुंचे विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख बसंत बघेले ने बताया कि कांजीहाउस में जहां गायों को रखा जाता है वह स्थान बहुत ही बेकार स्थिति में है। कांजीहाउस में इतना अधिक कीचड़ है कि गाय वहां खड़े तक नहीं रह सकती, गायों के चारे की भी कोई व्यवस्था नहीं है तथा यहां वहां नगरपालिका का कबाड़ पड़ा हुआ है। सब्जी मंडी से कचरा उठाकर लाते हैं उस कचरे में हरी सब्जी वगैरह कुछ मिल जाए तो वह मवेशियों को दे दिया जाता है। इस गौ संरक्षण केंद्र के तरफ हम कुछ दिनों से नजर बनाए हुए हैं, पिछले 1 हफ्ते से वहां पहुंचकर गायों की सेवा कर रहे हैं। श्री बघेले ने यह भी कहा कि बड़े व्यक्तियों के जानवर जो यहां आते हैं उन्हें चारा खिलाया जाता है यहां से जिन गायों को छोड़ा जाता है तो वह गाय शहर में घूमती है गौ मालिक जब अपनी गाय को लेने कांजीहाउस आता है तो उससे अधिक वसूली किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
अधिकारी लोग रोज ही यहां आते हैं – नागभीड़े
कांजीहाउस में मौजूद नगरपालिका के कर्मचारी श्रीराम नागभिड़े ने बताया कि यहां जो कचरा था उसे जितना हो सकता था फावड़े से उठाकर ढेर कर दिए हैं। गाड़ी लाकर कचरे को उठाने के संबंध में बता दिया गया है यहां की समस्या की अगर बात है तो अधिकारी लोग रोज ही यहां आते हैं हम छोटे कर्मचारी क्या कर सकते हैं।
अव्यवस्थाओ को ठीक करवाने के दिए निर्देश – सीएमओ
वहीं इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि कांजीहाउस में कीचड़ वगैरह होने की जानकारी हमें मिली है वहां जो भी समस्या है उसको ठीक करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जहां तक मवेशियों के लिए चारे की बात है तो वह कांजी हाउस में उपलब्ध है जो भी वहां अव्यवस्था है उसको जल्द ठीक करवाया जाएगा।
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा कांजीहाउस
आपको बताये कि गौ संरक्षण केंद्र एवं कांजीहाउस का लोकार्पण 1 जनवरी वर्ष 2013 को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी के कार्यकाल में विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा किया गया था। गौ संरक्षण अच्छे से किए जाने की सोच के साथ बनाया गया यह स्थान सही देखरेख न किए जाने के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
पीजी कॉलेज मे΄ एडमिशन सीट बढ़ाए जाने की मा΄ग