किरनापुर थाना अंतर्गत बालाघाट से गोंदिया रोड ग्राम मंगोली कला के पास एक यात्री बस स्टेरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर रोड किनारे घुस गई। इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए दोनों को मामूली चोटें आई जिन्हें किरणापुर के अस्पताल इलाज हेतु पहुंचा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट से किरनापुर चलने वाली गुरु कृपा बस 17 अगस्त को बालाघाट से सवारी लेकर रजेगांव गांव की ओर जा रही थी 2:30 बजे करीब गोंदिया रोड पर स्थित ग्राम मंगोली कला और चेक पोस्ट के बीच अचानक बस का स्टेरिंग लॉक होने से बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे घुस गई और करवट हो गई इस दुर्घटना में बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों को मामूली चोटें आई सभी को किरनापुर के अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज किया जा रहा है।