देश की इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने जियो-बीपी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बिजलीचालित दोपहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी के साथ करार किया। बता दें कि जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी के बीच ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस पार्टनरशिप के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। यह सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी खुली रहेगी। इसमें कहा गया है कि कंपनियां विद्युतीकरण में अपनी वैश्विक सीख का भारतीय बाजार में इस्तेमाल करेंगी। यह जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली स्टेशनों का संचालन कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी के बीच ज्वाइंट वेंचर जियो-बीपी की ईवी सेवाएं जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत काम करती है। जियो-बीपी पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आसपास के स्टेशनों को खोज सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। गौरतलब है कि जियो-बीपी ने पिछले साल भारत के दो बड़े ईवी चार्जिंग हब का निर्माण करते हुए उसे लॉन्च भी किया था। जियो-बीपी एक ऐसे चार्जिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा।