अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के तीनों प्रमुख सूचकांक 3 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। इस बिकवाली में दुनिया के शीर्ष अमीरों, मसलन टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और एमेजन प्रमुख जेफ बेजोस की संपत्ति में भी तेज गिरावट देखने को मिली। दरअसल, जेरोम पॉवेल ने अपने भाषण में यह संकेत दिए कि केंद्रीय बैंक महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करता रहेगा। इसके बाद अमेरिकी बाजार द्वारा की जा रही नरम मौद्रिक नीतियों की उम्मीद टूट गई। इसके बाद एसएंडपी 141.6 अंक, नैसडेक 497.56 अंक और डो जोन्स 1008.38 अंक गिरकर बंद हुआ। जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट से अमेरिका से शीर्ष अमीरों की संपत्ति में 112 अरब डॉलर साफ हो गए। मस्क की संपत्ति में 5.5 अरब डॉलर और जेफ बेजोस की संपत्ति में 6.8 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। वहीं बिल गेट्स की संपत्ति 2.2 अरब डॉलर जबकि वॉरेन बफेट के फॉर्च्यून में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट हुई। जानकार मानते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से भारतीय बाजार की गति को थोड़ा ब्रेक लग सकता है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि पॉवेल ने जो बात कही उसका अंदेशा बाजार को था। उनका कहना है कि भारतीय बाजार पहले से ही कुछ दिनों से गिरावट के मूड में था और पॉवेल के भाषण के कारण अमेरिकी बाजार में हुई बिकवाली इसे और बढ़ाएगी। वहीं एकस्सि सिक्योरिटीज के मुख्य निवेश अधिकारी नवीन कुलकर्णी ने कहा कि पॉवेल ने जो बातें कहीं बाजार को इसका थोड़ा-बहुत अनुमान था