खबर का हुआ असर दो मंजिला मंडी काम्पलेस परिसर की हुई साफ-सफाई

0

नगर मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम हाईस्कूल मार्ग में मंडी बोर्ड अधोसंरचना विकास निधि से ४.१४ करोड़ रूपये की लागत से दो मंजिला इमारत यानि कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है परन्तु मंडी परिसर की नियमित साफ-सफाई नही होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ था। मंडी परिसर की गंदगी से आमजनों को रही परेशानी की समस्या को गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में प्रमुखता से उठाते हुए दो मंजिला मंडी कॉम्पलेक्स परिसर में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार मौन नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद निर्माण कंपनी के ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये और मंडी परिसर के आसपास फैली गंदगी व कुड़ा-करकट की साफ-सफाई करवा दी है। अब मंडी काम्पलेक्स परिसर साफ-सुथरा नजर आ रहा है। विदित हो कि शासन के द्वारा मंडी बोर्ड अधोसंरचना विकास निधि से करोड़ों रूपयों की लागत से मंडी काम्पलेक्स यानि १०० कमरों का निर्माण किया गया है परन्तु वर्तमान समय तक मंडी काम्पलेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है यानि कुछ काम शेष रह गया है जिसे पूर्ण करने के बाद मंडी प्रशासन को हेंडवर्क कर दिया जायेगा। साथ ही मंडी परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ था एवं मच्छरों का प्रकोप बढऩे से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का अंदेशा स्थानीय दुकानदारों व समीप निवासरत लोगों को सता रहा था। जागरूक नागरिकों ने बताया कि शासन के द्वारा हाई स्कूल मार्ग पर करोड़ो रूपयों की लागत से दो मंजिला काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है परन्तु देख-रेख के अभाव में मंडी परिसर में किसी भी स्थान पर कुड़ा-करकट फेंकने के साथ ही गंदगी होने से खासा परेशानी होती है, गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में गंदगी की समस्या को अखबार में प्रकाशित किया गया था जिसके बाद ठेकेदार व स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मंडी परिसर की साफ-सफाई की गई है। आगे बताया कि मंडी काम्पलेक्स का लोकार्पण हो चुका है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि १०० कमरों का निर्माण किया गया है जिसकी नीलामी की प्रक्रिया कर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को कमरे प्रदान किया जाये ताकि उन्हे रोजगार मिल सके साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई की जाये ताकि स्वच्छता बनी रहे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here