प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकारी विभाग के विभिन्न संगठन प्रदेश सरकार से खासा नाराज हैं। जो आए दिनों सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं. प्रदेश सरकार से नारजगी में अन्य संगठनों के साथ-साथ अब ग्राम रक्षक कोटवार संघ का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपते हुए.प्रदेश के समस्त कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, कोटवारों को कलेक्टर दर से पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने और कोटवारों को दी गई शासकीय भूमि का भूस्वामी हक प्रदान किए जाने सहित वर्षो से लंबित उनकी विभिन्न मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है. जिन्होंने हर बार आश्वासन पर आश्वासन मिलने और एक बार भी मांग पूरी ना होने पर नाराजगी जताते हुए.5 सितंबर क़ो मुख्यमंत्री के बालाघाट आगमन पर मुलाक़ात करने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की. जिन्होंने स्पष्ठ कर दिया की यदि इस बार भी उनकी मांगो क़ो नजरअंदाज किया जाता है और मांग पूरी नहीं की जाती तो संघ के प्रदेश व्यापी अव्हान पर समस्त ग्राम रक्षक कोटवारों द्वारा भोपाल पहुंचकर मुख्य मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.