इस माह में दो मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

0

भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम इस महीने में सिंगापुर और वियतनाम से दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी। भारतीय टीम 24 सितंबर को सिंगापुर से जबकि 27 सितंबर को मेजबान वियतनाम से खेलेगी। इससे टीम को 2022 एएफएफ मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक कप की तैयारी में लाभ मिलेगा। भारतीय टीम 22 सितंबर को वियतनाम जायेगी और 28 सितंबर को लौटेगी। वियतनाम फुटबॉल महासंघ के अनुसार तीनों टीमें 21 से 27 सितंबर तक टूर्नामेंट खेलेंगी और इसमें अधिक अंक पाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को भी अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। पिछले कुछ समय में भारतीय फुटबॉल बेहतर होता गया है। देश में लीग मुकाबले शुरु होने के बाद से ही खेल की लोकप्रियता भी बढ़ी है। अब खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिलने के कारण बेहतर प्रौत्साहन मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here