मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 सितंबर को भारत रत्न डॉ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिन अभियंता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. जिसके तहत दिन भर विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किए जाएंगे.इस दौरान जहाँ नगर मुख्यालय स्थित डॉ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, तो वही विभिन्न शासकीय विभागों में कार्य करने वाले इंजीनियर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उनकी समस्याएं रख उनका निराकरण करने का भी प्रयास किया जाएगा. जिसकी तमाम जानकारी गुरुवार को मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई.
आयोजित इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के अभियंता सरकार के वादाखिलाफी रवैया से काफी संतुष्ट हैं. विभिन्न विभागों में डिप्लोमा इंजीनियर्स अभियंता संविदा नियुक्ति पर 15-20 वर्षो से काम कर रहे हैं जिन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है, वहीं 40 वर्ष से अधिक सेवा देने के बाद भी इंजीनियर्स को अब तक शासन द्वारा एक बार भी पदोन्नति नहीं दी गई है. इसके अलावा मनरेगा में कार्यरत वरिष्ठ संविदा उपयंत्रीयों को अब तक सहायक यंत्री का प्रभार भी नहीं दिया गया है इसके अलावा हमारी अन्य मांगे हैं जिनको को लेकर कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी हमारी इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियंता दिवस पर आयोजित एक बैठक में समस्त अभियंता अपनी इन मांगों पर विचार विमर्श करेंगे.वही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.