पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के बदले हुए रवैया के चलते बालाघाट विधानसभा गत दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। वे कभी अपने कार्यकर्ताओं के साथ झूमकर नाचने लगते है तो कभी अपने ही कार्यकर्ताओं व सुरक्षा कर्मियों को लताड़ देते है तो कभी पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार करते है और उनक ा यह रवैया गत दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यही रवैया ११ सितंबर को बस स्टैंड के सामने स्थित सामुदायिक भवन के निरीक्षण दौरान देखने को मिला जहां उनके द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा सामुदायिक भवन खाली नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर सरपंच के विरूध्द लिखित शिकायत दर्ज करवाई है और प्रशासनिक अधिकारियों पर दवाब बनाकर भाजपा कार्यालय खोलने के लिए भवन को खाली करवाकर रंग-रोगन करवाया जा रहा है। वहीं विधायक श्री बिसेन थाने में एक घंटे तक रूककर लिखित शिकायत पांढरवानी सरपंच के विरूध्द की है परन्तु थाना प्रभारी अमित भावसार का कहना है कि कोई शिकायत नही की है एवं अन्य कार्य से श्री बिसेन आये थे जो चर्चा का विषय बना हुआ हैै।
७ वर्ष पूर्व विधायक निधि से किया गया था निर्माण
नगर मुख्यालय के हृदय स्थल बस स्टैंड के सामने ग्राम पंचायत पांढरवानी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन की विधायक निधि से वर्ष २०१४-१५ में लगभग ७ वर्ष पूर्व किया गया था और यह सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत पांढरवानी के अधीनस्थ है जिसका सम्पूर्ण संधारण ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है। उक्त सामुदायिक भवन को वर्ष २०१९ व २०२१ में ग्राम पंचायत के द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने क ी मंशा से कॉम्प्लेक्स का आकार देने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था ताकि ग्राम पंचायत को स्वकराधान मिल सके व ग्राम पंचायत की आय में बढोत्तरी हो सके। परंतु विगत दिनों से क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा उक्त सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय खोलने की बात कही जा रही है जिसके लिये उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि वे ग्राम पंचायत पांढरवानी से वह सामुदायिक भवन उन्हें दिलवाये ताकि वे वहां पर अपनी पार्टी का कार्यालय खोल सके। भवन खाली करवाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा तहसीलदार लालबर्रा को पत्र लिखा गया था जिस पर तहसीलदार के द्वारा २५ अगस्त २०२२ को ग्राम पंचायत पांढरवानी के सरपंच व सचिव को पत्र लिखकर भवन खाली करवाने के संबंध में जानकारी मांगी गई। जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा २६ अगस्त २०२२ को समस्त दस्तावेज सहित अपना जवाब दिया गया जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा कहा गया कि उक्त सामुदायिक भवन को सह कॉम्प्लेक्स (दुकान) का आकार देने के लिये ग्राम पंचायत के द्वारा तकनीकी प्राक्कलन स्वीकृत कर प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। परंतु सत्ता के नशे में चुर विधायक महोदय नियमों को तोड़कर शासकीय भवन पर अपना पार्टी कार्यालय खोलने की जिद पर अड़े हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे किसी भी तरह से ग्राम पंचायत से उनकी सम्पति छिनकर उन्हें सौंप दे ताकि वे आसानी से वहां पर अपना पार्टी कार्यालय खोल सके। विदित हो कि उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये उनके द्वारा अपनी विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई थी परंतु यह राशि शासन की ओर से दी गई है और भवन निर्माण में जो राशि खर्च हुई है वह शासन की ओर से हुई है न कि विधायक महोदय की जेब से और यदि हम कानूनी तौर पर देखे तो ग्राम पंचायत को यह अधिकार है कि वे अपनी संपत्ति किसी को देने या न देने के लिये स्वतंत्र है परंतु विधायक महोदय की जिद के आगे सभी अधिकारी कर्मचारी कुछ नही कर पा रहे है। उक्त संबंध में जब अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा सही ढंग से जवाब न देकर टाल-मटोल कर रहे है।
ग्राम पंचायत की सम्पत्ति को पहुंचाया नुकसान
इस निरीक्षण के द्वारा विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा सामुदायिक भवन के सामने यात्रियों के बैठने के लिये कुर्सी लगाई गई थी जिसे उनके द्वारा तुड़वा दिया गया वहीं सिंधु सेना के द्वारा गर्मी के दिनों में लोगों की प्यास बुझाने की मंशा से सार्वजनिक प्याऊ खोला गया था उसे भी उनके द्वारा तुड़वाकर थाने में रखवा दिया गया है एवं विश्राम गृह के समीप निवासरत खानाबदोश की झोपड़ी एवं पंचायत के द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से लगाये गये फेंसिंग तार को जेसीबी के माध्यम से हटवाया दिया गया।
चर्चा में पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि मैं बाहर था आने के बाद जानकारी लगी कि सामुदायिक भवन में रखी सामग्री को खाली करवाने की मंशा से पंचायत की लगी सीमेंट की कुर्सी व सिंधु सेना के प्याऊ मंडप को तोड़ा गया है उक्त संबंध में कलेक्टर व जिला सीईओं से चर्चा करेगें साथ ही यह भी बताया कि वह शासकीय भवन है और शासन जो आदेश करती हम उसका पालन करते परन्तु बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन में पहुंचकर कुछ लोगों के द्वारा तोड़ फोड़ की गई है और विगत दिवस ग्राम पंचायत सचिव के नाम से पत्र आया था उसके माध्यम से जानकारी ली गई थी जिसकी जानकारी से कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को अवगत करवा दिया गया एवं वह सामुदायिक भवन है म.प्र. के शासन के निर्देशानुसार उक्त स्थान पर शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है चुकि म.प्र. शासन का आदेश जारी हुआ कि जो भी अनुपयोगी चीजें व भवन है पंचायत की उसे उपयोगी व काम्प्लेक्स बनाये ताकि ग्राम पंचायत की आर्थिक स्थिति ठीक होने के साथ ही आय बढ़ सके और उस भवन से पंचायत को करीब २० से २५ हजार रूपये महीने आय प्राप्त होगी इसलिए काम्पलेक्स निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है एवं जल्द ही काम शुरू होने वाला था इसलिए पंचायत की सामग्री भी रखी गई थी। शापिंग काम्पलेक्स बनने से करीब २० बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्रीय विधायक को स्वयं नही जाना था अगर ऐसी कोई बात थी तो हमें बोल देते।
जिला कांग्रेस महामंत्री मनोहर अग्रवाल ने बताया कि थाने के बाजू मेंपंचायत की संपत्ति में विधायक निधि से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है और उक्त भवन में आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन भाजपा व कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का कार्यालय खोलने की बात कही जा रही हैं जो नियम विरुद्ध हैं और इस बात का ध्यान अधिकारी कर्मचारी को भी रखना चाहिए क्योंकि यह शासकीय संपत्ति हैं और शासकीय संपत्ति पर किसी पार्टी का कार्यालय खुलना गलत है। श्री अग्रवाल ने बताया कि गौरी भाउ की मानसिक स्थिति ठीक नही है उनका वीडियों भी सामने आ रहे है एवं वे परेशान लग रहे है साथ ही यह भी बताया कि श्री बिसेन जो कर रहे है वह ठीक नही कर रहे है थाने के बाजू में स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा का कार्यालय नही खोला जाना चाहिए, सत्ता आज किसी की भी है सरकार आती है जाती है प्रशासनिक अधिकारी को नौकरी जीवन भर करना है एवं नियमों के विपरित जाकर प्रशासनिक अधिकारी सत्तापक्ष के कहने में कुछ भी कैसे कर सकते है, कार्यालय नही खुलना चाहिए काम्पलेक्स बनने पर ५० लोगों के साथ ही उन पर आश्रित लोगों को रोजगार मिलेगा।
दूरभाष पर चर्चा में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा पांढरवानी पंचायत की संपत्ति में निर्मित सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यालय खोलने के लिए रविवार को पंचायत भवन में रखी सामग्री को प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाकर खाली करवाया गया है जो गलत है जबकि वह विधायक निधि से बना है परन्तु शासन की राशि से निर्माण हुआ है इसलिए उक्त स्थान पर कार्यालय नही खुलना चाहिए बल्कि काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
पूर्व जनपद सदस्य शैलेष केकती ने बताया कि जिस स्थान पर विधायक नीधि से सामुदायिक भवन बना है पूर्व में कांजी हाउस हुआ करता था उस समय विधायक श्री बिसेन से कहा गया था कि उक्त स्थान पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जाये परन्तु उन्होने कहा था कि सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत हुई है, भवन बनने के बाद काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा परन्तु अब सुनने में मिल रहा है कि वह भाजपा का कार्यालय खुलने वाला है जो गलत है। श्री बिसेन ने बताया कि पंचायत के द्वारा शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण करवाने के लिए सामग्री रखी गई थी उसे आज क्षेत्रीय विधायक के द्वारा पहुंचकर खाली करवाने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और खाली करवाया जा रहा है जो गलत है जबकि शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे उक्त स्थान पर १०-१५ काम्पलेक्स बनेगेें जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलने के साथ ही पंचायत को राजस्व भी प्राप्त होगा।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के द्वारा पांढरवानी पंचायत के सरपंच के विरूध्द शिकायत दर्ज करवाई गई है जिस पर उन्होने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नही की गई है वे थाना अन्य कार्य से आये थे।