टी20 विश्व कप के लिए ऋषभ और कार्तिक दोनो को ही शामिल करें : पुजारा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि अगले माह ऑस्ट्रेलिया में शुरु हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनो को ही शामिल किया जाना चाहिये। इन दोनो को ही लेकर अटकलें इसलिए भी चल रही हैं क्योंकि एशिया कप में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए रखे गए कार्तिक को बड़ी मुश्किल से बल्लेबाजी को अवसर मिला , जबकि ऋषभ बल्लेबाजी के दौरान कुछ विशेष नहीं कर पाये। पुजारा का अब भी मानना है कि ऋषभ को मध्यक्रम में उतरना चाहिये जबकि कार्तिक फिनिशर के तौर पर टीम में रहें।
पुजारा ने कहा कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मुझे नंबर 5, 6 और 7 नंबर के बल्लेबाजों का चयन करना हो तो मैं उसी बल्लेबाजी क्रम को बरकरार रखता जो एशिया कप में था। हमें अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को बेहतर करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऋषभ के साथ नंबर 5 पर, हार्दिक के साथ नंबर 6 और कार्तिक के साथ नंबर 7 पर जाऊंगा। मुझे लगता है कि हमें दोनों को शामिल करने की जरूरत है।’
पुजारा हालांकि यह मानते हैं कि अगर भारत को अतिरिक्त गेंदबाज की जरुरत रही तो ऋषभ पंत की जगह दीपक हुडा को अंतिम 11 में जगह दी जा सकती है। पुजारा ने पर साफ कर दिया कि हुडा को रख्नने का मतलब है कि उन्हें गेंदबाजी मिलनी चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here