हज-उमरा यात्रा के लिये जत्था रवाना 

0

 सऊदी अरब हज-उमरा की यात्रा के लिये बालाघाट जिले से 51 यात्रियों का काफिला गुरुवार की दोपहर रवाना हुआ। जहां जत्थे में शामिल लोगों का स्वागत कर मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाओं, युवाओं एवं महिलाओं ने उनका पुष्पहार से कर उन्हें कर विदा किया।बालाघाट से यह काफिला नागपुर के लिये रवाना हुआ.जहां से रात्रि में 3 बजे शारजहां के लिये फ्लाईट है जिसके बाद यात्री सऊदी अरब के जद्दा में पहुंचेंगे। वहाँ 15 दिनो की इबादत कर,2 अक्टूबर को यात्रा पूरी कर जत्था बालाघाट आएंगा।

जत्थे में 51 यात्रियों का समावेश, मौलाना वहीद नूरी कर रहे नेतृत्व 
मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना शरीफ  में उमरा यात्रा करने के लिए जिले के 51 यात्रियों का जत्था गुरूवार को रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व मौलाना अब्दुल वहीद नूरी कर रहे है, जबकि इसमें शहर काजी अब्दुल हबीब नूरी प्रमुख रूप से शामिल है। जबकि उनके अलावा मुमताज बानो नूरी, मुस्तकीम खान, हाफिज इरशाद लालबर्रा, इशाक खान बुढ़ी, नईम भाई सहित बालाघाट शहर के 15 यात्रियों को हज-उमरा पर रवाना करने से पहले उनका फूलमाला एवं पुष्प से स्वागत किया गया। रज़ा नगर के युवाओं ने इनका इस्तकबाल किया एवं नात पढ़ते हुए विदाई दी। जिसके बाद यह काफिला बुढ़ी स्थित गौसिया मस्जिद पहुंचा जहां कमेटी की ओर से सभी यात्रियों का स्वागत किया गया। यहां से जयस्तंभ चौक पहुंचने के उपरांत सभी यात्री वारासिवनी जाने के लिये रवाना हुए। वारासिवनी में सदर इकबाल खान के नेतृत्व में वारासिवनी जामा मस्जिद कमेटी ने स्वागत किया और सभी का सफर अच्छी तरह पूरा होने की दुवाएं की।

 हज उमरा यात्रा में इनका शमावेश
स्टार हज उमरा टूर्स से उमरा के लिए जानें वालों में मौलाना अब्दुल हबीब नूरी, काजी ए शहर बालाघाट, हाफिज इरशाद लालबर्रा, नेतृत्वकर्ता मौलाना अब्दुल वहीद नूरी हजऱत हाफिज़ उवैस केवलारी, मुस्तकीम भाई बालाघाट, नईम भाई फ्रेंड्स कालोनी बालाघाट, आरिफा बेगम, मुमताज बानों नूरी रज़ा नगर, नासरा बेगम गौस नगर, इस्हाक भाई बूढ़ी, मो. कैफ  खान वारासिवनी, सय्यद इकबाल माइंस चिखला, अनवरी बेगम, अन्जुम अली, अब्दुल रज्जाक मास्टर  कटंगी, बेगम बी, अब्दुल अज़ीज ख़ान, अन्जुम बेगम, करीम भाई केवलारी, जिबरील भाई, दराज बी, मुन्नू भाई, मुनीर भाई, कलाम भाई पलारी, शकील भाई पलारी, नौशाद ख़ान, फैहमीदा बी, अनवरी बी, असगरी बी, हबीब भाई छीन्दा, शहजाद भाई, किशवर जहाँ, सफीन खान, अजीज खान, नौशाबा बानों, पिंकी खान, हनीफ़  खान, खुशी यासमीन, अमजद खान, बशीर भाई, गोलू भाई, शेख माबूद भाई बिहरिया, जहीदा बी, मोहम्मद साजिद लालबर्रा, शहनाज बेगम, मोहम्मद अल्ताफ भाई, मोहम्मद ज़ाहिद भाई, मुमताजुनिनसा, रशीदा बेगम, सूफी हाजी वहीद बरघाट शाहिद भाई लालबर्रा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here