घर से रोमांस की जोर-जोर से आ रही थी आवाजें

0

वेल्स के शहर व्रेक्सहैम की रहने वाली 41 वर्षीय क्रिस्टीन मॉर्गन मुश्किल में पड़ गई हैं।उनके पड़ोसियों ने प्रशासन से उनकी शिकायत की है कि उनके घर से किसी कपल के रोमांस की आवाजें बहुत जोर-जोर आती हैं जिससे उनकी नींद और चैन सब छिन गया है।पड़ोसियों ने जब इस मामले की कई बार शिकायतें कीं तब जानकर उनके खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया।
क्रिस्टीन अपने बुजुर्ग पिता, 23 साल के बेटे और एक बेटी के साथ रहती है जो 20 साल के कम उम्र की है। वरेक्सहम काउंटी बोरोध काउंसिल में इस मामले की सुनवाई हुई जहां कोर्ट की ओर से क्रिस्टीन पर 27 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया।तब क्रिस्टीन ने कोर्ट में बताया कि उन आवाजों के जिम्मेदार उसका बेटा और उसकी गर्लफ्रेंड हैं।कोर्ट ने माना कि क्रिस्टीन नाइट शिफ्ट करती हैं इसलिए वो आवाजें उनकी नहीं हो सकतीं मगर पड़ोसियों ने शिकायत की है कि आवाजें उन्हीं के घर के आती हैं जो रोमांटिक मोमेंट्स की होती हैं।पड़ोसियों ने कहा कि इन आवाजों की वजह से वो सो नहीं पा रहे।आवाजें सबसे ज्यादा देर रात आती हैं या फिर भोर में आती हैं।पड़ोसियों ने प्रशासन से पहली बार आवाज आने की शिकायत जुलाई 2020 में की थी जब क्रिस्टीन के घर काफी तेज आवाज में पार्टी हो रही थी।
उसके बाद से प्राइवेट पलों की आवाजें पिछले साल क्रिसमस के वक्त से ज्यादा ही बढ़ गईं।कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि भले ही वो खुद निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं मगर उन्हें इस बात को देखना चाहिए था कि उनके परिवार के किसी सदस्य की वजह से कोई पड़ोसी ना परेशान हो। प्रशासन की ओर से पड़ोसियों के घर के बाहर आवाज रिकॉर्ड करने के लिए नॉइज़ मॉनिटर लगाया गया था जिससे पता चला कि आवाजें संबंध बनाते वक्त की ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here