आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र धन राजू एस के अनुसार 11 अक्टूबर से ऑनलाइन हाजरी की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। प्रदेश भर के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन ली जाएगी। ऑनलाइन हाजरी के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। यह एप ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा।
मोबाइल नेटवर्क सभी स्थानों पर नहीं मिलता है। जिसके कारण ऑनलाइन हाजिरी अभी तक नहीं हो पा रही थी।ऑफलाइन हाजरी लेने के बाद जैसे ही ऑनलाइन मोबाइल होगा। ऑटोमेटिक डाटा अपलोड हो जाएगा। नेटवर्क में आते ही उसी समय की हाजरी पोर्टल में दर्ज होगी।
इस नई व्यवस्था से मध्यान भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह एवं अन्य संस्था बच्चों की फर्जी संख्या दिखाकर घपले घोटाले नहीं कर पाएगी। वही ऑनलाइन हाजरी के बाद शालाओं में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित होगी।