वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम बुदबुदा निवासी सुरेश मेश्राम के द्वारा थाने में उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रुपए का लेनदेन करने और 10900 रुपये वापस मांग कर डराने धमकाने की शिकायत थाने में की गई है। जिस पर वारासिवनी पुलिस के द्वारा मामले को जांच में लिया गया है। उक्त आवेदन में आवेदक सुरेश पिता अर्जुन मेश्राम उम्र 48 वर्ष निवासी बुदबुदा के द्वारा बताया है कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर ग्राम रमरमा में कार्य करता है। उसका बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक में खाता है जिसमें वह नियमित ग्राहक है और उसका खाता नंबर 60183393265 है जिसमें अलग-अलग खाते नंबर से पैसा डाल कर पैसा निकाला जा रहा है। 3 अक्टूबर 2022 को 10900 रुपये डाले गए थे और उन्हीं के द्वारा उसे निकाल भी लिया गया जिसके बाद 6 अक्टूबर को 50000 रुपये डाले गए और फिर उसे निकाल लिया गया। इसकी जानकारी आवेदक सुरेश मेश्राम को नहीं थी कि उनके खाते में फर्जी लेनदेन किया जा रहा है जिसके बाद मोबाइल नंबर 9406004026 से आवेदक को फोन आया कि 10900 रुपये वह वापस कर दे नहीं तो उसके नाम से पुलिस में एफआईआर की जाएगी। उक्त चर्चा आवेदक की पत्नी से हुई जिसकी जानकारी आवेदक को मिली तो उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा बुदबुदा में जाकर बैंक प्रबंधक को लिखित शिकायत कर जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर जिस मोबाइल नंबर से आवेदक को फोन आया था उस पर बैंक प्रबंधक के द्वारा चर्चा की गई और उसी नंबर से आवेदक को मैसेज भेज कर धमकी भी दी गई है। इसमें 7566616100 मोबाइल नंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के बधाई फ्लेक्स है जिसमें अन्य नेताओं की फोटो दर्शित है इसमें नीचे में यह लिख कर भेजा है कि 10900 रुपये वापस कर दो नहीं तो जेल जाना निश्चित है और सुरेश विश्राम शिव नगर गायत्री मंदिर के पीछे जबलपुर लिखा हुआ है। यह भेजकर डराने धमकाने का प्रयास कर रहा है 9406004023 मोबाइल नंबर से फोन करने वाला अपना नाम मनोज श्रीवास्तव बता रहा है इस प्रकार की हरकत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने आवेदक की बैंक संबंधित जानकारी को हैक कर लिया है और आवेदक को डरा धमका कर उससे अवैध वसूली करना चाह रहा है। जिसके कारण आवेदक सुरेश मेश्राम मानसिक रूप से पीड़ित होकर भयभीत हो गया है जिस पर आवेदक सुरेश मेश्राम के द्वारा पुलिस से मांग की गई है कि वह उक्त व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर मामले में सूक्ष्मता से जांच कर आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें।