चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही पुलिस

0

नगर सहित क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात में बढ़ोतरी होती जा रही है और देखने में आ रहा है कि चोरों के द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इस प्रकार की अनेकों वारदात हो जाने पर भी वर्तमान तक चोरों का गिरेबान पुलिस की पकड़ से बाहर है जिससे लगातार चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा नगर के वार्ड नंबर 1 पारस नगर स्थित मनोहर अमूले के निवास पर सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी की वारदात की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर अमूले पेशे से शिक्षक है जो ग्राम उमरवाड़ा के रहने वाले हैं। उनके द्वारा नगर के वार्ड नंबर 1 स्थित पारस नगर में मकान बनाया गया है जहां पर वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहते हैं। जो 3 अक्टूबर को महा अष्टमी पर्व मनाने के लिए अपने ग्राम उमरवाड़ा गए हुए थे जहां से वह अकेले 5 अक्टूबर को पुनः अपने मकान में आए और थोड़ी देर रुक कर फिर मकान बंद कर उमरवाड़ा चले गये। जहां सपरिवार महाअष्टमी महानवमी एवं दशहरा कार्यक्रम मना कर 7 अक्टूबर को सुबह अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला लगा हुआ है परंतु दरवाजे का ताला गायब था अल्ड्राप टेड़ा हो गया था। जिसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और पूरा सामान अलमारी का बाहर बिखरा पड़ा था अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के जेवरात सहित नकद 50000 रुपये की राशि गायब थी। जिसकी सूचना श्री अमूले के द्वारा तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस के अधिकारी व जवान ने श्री अमूले के निवास पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके संबंध में श्री अमूले के द्वारा थाने में शिकायत की गई है। इस चोरी की वारदात में अज्ञात चोरों के द्वारा श्री अमूले के निवास से नकद 50000 रुपये की राशि मंगलसूत्र कान की बाली हाथ की अंगूठी नाक की लौंग करीब 6 नग सहित अन्य चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। जिसमें उन्हें करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसके लिए श्री अमूले के द्वारा पुलिस से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनका नकद व अन्य सामग्री दिलवाये साथ ही बढ़ती चोरी पर अंकुश लगाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here