माँ सरस्वती महोत्सव में हवन-पूजन, म्यूजिकल गु्रप व सोलो डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

नगर मुख्यालय में माँ सरस्वती महोत्सव समिति के तत्वाधान में ३० सितंबर को विद्या की देवी माँ वीणा वादिनी की प्रतिमा विराजित कर माँ सरस्वती महोत्सव भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ९ अक्टूबर को हवन-पूजन का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम पं. विमश्र मिश्रा द्वारा यजमान श्रीमती स्वेता-चेतन जैन उपस्थिति में संपन्न करवाया है। हवन-पूजन कार्यक्रम में श्रध्दालुओं व समिति के पदाधिकारियों के द्वारा हवन कुण्ड में आहुति डालकर धर्मलाभ अर्जित किया तत्पश्चात रात में आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। माँ सरस्वती महोत्सव के अवसर पर ८ अक्टूबर को अंतर्राज्यीय म्यूजिकल गु्रप एंड सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें डांसरों के द्वारा एक से बढ़कर एक फिल्मी व देवी गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुती दी गई और क्षेत्रीय श्रध्दालुओं ने पहुंचकर उक्त कार्यक्रम कर लुप्त उठाया। विदित हो कि लालबर्रा मुख्यालय का माँ सरस्वती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया जा रहा है एवं रोजाना विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है और रोजाना हजारों की संख्या में श्रध्दालुजन पहुंचकर माँ वीणा वादिनी की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ९ अक्टूबर को हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं १० अक्टूबर को रात ९ बजे से पुरस्कार वितरण समारोह, आरके इंटरटेनमेंट गु्रप नागपुर का आर्केस्ट्रा, ११ अक्टूबर को नागपुर का माँ नवदुर्गा सांई जागरण गु्रप का कार्यक्रम, १२ अक्टूबर को कूपन ड्रा, शशिराज म्यूजिकल गु्रप का कार्यक्रम एवं १३ अक्टूबर को माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ माँसरस्वती महोत्सव का समापन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here