भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के कोच थॉमस डेनर्बी ने कहा है कि मंगलवार से शुरु हो रहे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में उनकी टीम अपनी क्षमताएं दिखाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। डेनर्बी के अनुसार इससे भारतीय टीम के पास महिला फुटबॉल में अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा अवसर है। डेनर्बी ने कहा, ‘अब बात केवल परिणाम की नहीं है। हम यह बताना चाहते हैं कि भारतीय लड़कियां भी अच्छी फुटबॉल खेल सकती हैं। हमने अपने ग्रुप के अंदर लक्ष्य बनाये हैं, और हम उसमें मुकाबले के लिए तैयार हैं। हम अमेरिका, ब्राज़ील और मोरक्को के खिलाफ गोल करके अंक हासिल करेंगे।’ गौरतलब है कि महिला विश्व कप में भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। डेनर्बी ने कहा, ‘हम इसमें अपने प्रदर्शन से लोगों को दिखा देंगे कि हमारे पास भी एक अच्छी टीम है। भारत आने वाले कुछ साल में एक सफल महिला टीम तैयार करेगा। इससे हम अधिक से अधिक लड़कियों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।