गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा कार्यक्रम 26 अक्टूबर को

0

राजधानी भोपाल का प्रथम सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा का आयोजन 26 अक्टूबर को होगा। तेजस जनकल्याण समिति का यह आयोजन छोला में होगा। इसके लिए कोलकाता के कलाकारों द्वारा पंद्रह फीट की प्रतिमा का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर समिति के सदस्‍यों ने बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और सचिव वरूण गुप्ता ने बताया कि राजधानी के सबसे प्रचीन छोला दशहरा मैदान में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस साल गोवर्धन जी की 15 फीट की प्रतिमा गोबर से बनाई जाएगी। सचिव वरुण गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण भोपाल के प्रख्यात मूर्तिकार राजू कुशवाह के नेतृत्व में कोलकाता के कलाकार करेंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मां भगवती आराधना मंच के बैनर तले पंडित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में होगी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने वाले सात लोगों को समिति के संस्थापक संरक्षक और वरिष्ट समाजसेवी स्व, रामनारायण कुदरिया की स्मृति में स्थापित तेजस सम्‍मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समिति की आधिकारिक वेबसाइट कर लोकार्पण भी होगा। उधर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चित्रांश शादी ग्रुप के संयुक्त द्वारा में रविवार को परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। नर्मदापुरम रोड स्थित इनसिग्निया होटल में दोपहर एक से छह बजे तक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। डिजिटल पत्रिका का विमोचन भी होगा। आयोजन के संचालक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग की स्मृति में एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कायस्थ प्रतिभा सम्मान एवं हालही नगर निगम व पंचायत चुनाव में जीत हासिल कराने वाले समाज के लोगों को सम्मान किया जाएगा। वहीं मीडिया संयोजक गौरव खरे ने बताया कि परिचय सम्मेलन का यह बदला व आधुनिक स्वरूप दिखाई देगा। दरअसल इस बार सम्मेलन में मंच से युवक-युवतियों के परिचय देने की वजह चाय पर चर्चा का रूप दिया गया है। जिसमें टेबिल-कुसियों पर बैठकर युवक-युवती व परिजन एक-दूसरे को परिचय दे सकेंगे। सम्मेलन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर मालती राय, पूर्व आइएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here