एलन मस्क 51 साल की उम्र में भी कैसे दिखते है युवा

0

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 51 साल की उम्र में भी किसी 30-32 साल के युवा की तरह ही नजर आते हैं। अक्सर कई लोग ट्विटर पर उनसे उनकी चुस्त-दुरुस्त काया का सीक्रेट पता करने की कोशिश करते हैं। हाल ही एलन मस्क ने अपनी फिटनेस सीक्रेट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो स्वस्थ और फिट रहने के लिए फास्टिंग के साथ ही एक खास प्रकार की दवा लेते हैं जिसका नाम वीगोवी है।
हाल ही में एक बार फिर उनकी एक प्रशंसक ने ट्विटर पर पूछा कि वो बहुत बढ़िया दिखते हैं, क्या वो वेट लिफ्टिंग और हेल्दी डाइट ले रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट कर कहा, ”फास्टिंग और वीगोवी।”अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले साल वीगोवी ड्रग को वजन कम करने वाली दवा के रूप में मंजूरी दी थी। हालांकि, इसका इस्तेमाल डायबिटीज के इलाज में किया जाता है लेकिन अब ये तेजी से वेट लॉस की दवा के रूप में मशहूर हो रही है। वीगोवी डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नारडीस्क की सेमाग्लूटाइड दवा का ही अपडेटेड वर्जन है जो शरीर में भूख पैदा करने वाले हार्मोन को संतुलित करता है और डाइजेशन को धीमा कर देता है जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती। ये दवा मोटापे के शिकार व्यक्ति के अंदर हफ्ते में एक बार इंजेक्ट की जाती है। ये दवा 68 हफ्तों में 15 से 20 फीसदी वजन कम कर देती है और इसके प्रभाव बहुत लंबे समय तक रहते हैं।
ये दवा केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जो बहुत अधिक मोटापे का शिकार हैं और जिनका वजन ओबेसिटी के तय मानक से ऊपर हैं या फिर वो लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह और निर्देशन में किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, कई सेलिब्रिटीज वेट लॉस के लिए इस बेहद महंगी दवा का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसकी वजह से इसकी कमी भी होने लगी है।
इस दवा के शुरुआती इस्तेमाल के बाद लोगों को उल्टी या डायरिया जैसे छोटे-मोटे साइड इफेक्ट्स होते हैं जो कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं।इस दवा की महीने भर की खुराक की कीमत 1,200 डॉलर (लगभग 98 हजार भारतीय रुपये) 1,500 डॉलर (लगभग एक लाख 23 हजार भारतीय रुपये) बताई जाती है।वेट लॉस के लिए हालांकि एफडीए इस दवा के इस्तेमाल के साथ ही लोगों को सख्ती से कम कैलोरी वाली हेल्दी डाइट के साथ कसरत करने की सलाह देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here