रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम बिटोड़ी निवासी 51 वर्षीय अधिवक्ता रामप्रसाद रामटेके ने 17 अक्टूबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसान पंजीयन में की गई धोखाधड़ी की उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। उक्त संबंध में अधिवक्ता रामप्रसाद रामटेके ने ज्ञापन में बताया कि उनकी मां कलावंती पति मूलचंद रामटेके उम्र 80 वर्ष के नाम पर ग्राम बिटोड़ी में पटवारी हल्का नंबर 49 तहसील खैरलांजी जिला बालाघाट में खसरा नंबर 461/9 रकबा 0.405 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। उस भूमि में उनके द्वारा धान की फसल लगाई जाती है जिसके उपार्जन हेतु किसान पंजीयन वर्ष 2022 – 23 के लिए उनकी मां अति वृद्ध होने से एवं आंखों से विकलांग होने से यह भूमि के समस्त दस्तावेज एवं बैंक खाता लेकर किसान कंप्यूटर दीपक झाड़े के कैफे में पंजीयन कराने के लिए श्री रामटेके 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 8:30 बजे गये। जहां पंजीयन हेतु उक्त खसरा नंबर कंप्यूटर में लोड किया गया तो उसका ओटीपी खसरे में जो मोबाइल नंबर लगा हुआ है उस पर नहीं आया। जिस पर पुनः कंप्यूटर सिस्टम को ओपन करने के बाद पता चला कि श्री रामटेके की मां कलावती पति मूलचंद की भूमि खसरा नंबर 461 / 9 का पंजीयन 11 अक्टूबर 2022 को शाम 8:22 पर हो गया है। जिस पर उन्होंने कंप्यूटर सिस्टम से डिटेल में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवेदन की जानकारी प्राप्त हुई। जबकि रामप्रसाद रामटेके के द्वारा किसी को कोई जानकारी या किसी प्रकार के पंजीयन संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं दिये गये और बिना उनसे से पूछे आवेदन कर दिया गया है जो दीपक पिता बंसीलाल नगपुरे बिटोड़ी निवासी ने अपने भाई संतोष पिता बंसीलाल नगपुरे बिटोड़ी के नाम से फसल विक्रय का पंजीयन अपने ही खाते से सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेण्डार की कंप्यूटर ऑपरेटर संतोषी गौतम पति उमेश उर्फ उमेद गौतम सरण्डी थाना वारासिवनी निवासी एवं प्रबंधक सेवा सहकारी समिति भेण्डार ने आवेदक की जानकारी के बिना आवेदन से बिना दस्तावेज के उपरोक्त भूमि का पंजीयन किया है। शासकीय लोक दस्तावेज को लोक सेवक द्वारा धान व्यापारी दीपक पिता बंसीलाल नगपुरे के साथ मिलकर आवेदक की मां कलावंती रामटेके के नाम की भूमि फसल का पंजीयन संतोष नगपुरे के नाम से छल पूर्वक किया गया है। जबकि दीपक नगपुरे व्यापारी और इस पंजीयन में संतोष नगपुरे के नाम से कोई भी कृषि भूमि नहीं है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेण्डार की कंप्यूटर ऑपरेटर संतोषी गौतम एवं प्रबंधक के खिलाफ उक्त शिकायत की जांच की जाना आवश्यक है। क्योंकि दीपक नगपुरे की सांठगांठ से कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रबंधक ने उपार्जन फसल का कमीशन कृषकों के नाम पर दीपक नगपुरे से प्राप्त करते हैं एवं कृषको का शोषण करते हैं। ऐसी दशा में चारों दीपक नगपुरे संतोष नगपुरे श्रीमती संतोषी गौतम एवं प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेण्डार के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है और यदि इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो यह कृषकों के साथ शोषण और भ्रष्टाचार करते रहेंगे। इस संबंध में थाना रामपायली में शिकायत की जा चुकी है और खरीदी के पूर्व उक्त शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही की जाये।
इनका कहना है
दूरभाष पर बताया कि वर्तमान में किसान पंजीयन सोसाइटी के अलावा ऑनलाइन सेंटर एवं मोबाइल से किए जा रहे हैं। ऐसे में दीपक नागपुरे के द्वारा यह पंजीयन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिस पर सोसायटी की ओर से रामपायली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से शिकायत दी गई है और इस प्रकार के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है।
एसपी सोनेकर प्रबंधक
सेवा सहकारी समिति भेण्डार