मां काली पूजा उत्सव का आयोजन

0

दीपावली पर्व के दिन बंगाली समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीजी कॉलेज के समीप स्थित स्कूल मैदान में मां काली की मूर्ति स्थापित की गई और सार्वजनिक रूप से स्थापित मां काली की पूरे समाज द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर मां काली पूजा उत्सव को मनाया जाएगा। सोमवार की शाम को मां काली की मूर्ति बंगाली समाज द्वारा प्रेमनगर से शोभायात्रा के रूप में लाकर पीजी कॉलेज के समीप स्कूल मैदान में स्थापित किया गया।

इसके संबंध में जानकारी देते हुए सार्वजनिक बंगाली काली पूजा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती ने बताया कि दीपावली में जिस प्रकार से लक्ष्मी जी की पूजा होती है पूर्वी क्षेत्र बंगाल असम में काली पूजा मनाया जाता है। काली जी मां दुर्गा का रौद्र रूप है हम लोग यहां सामान्य पूजा ही करवाते हैं, पिछले कई वर्षों से काली पूजा मनाते आ रहे हैं दीपावली की रात्रि में विशेष पूजा की जाती है यह पूजा रात्रि 12 बजे से प्रारंभ होगी जो सुबह तक चलेगी तथा इस काली पूजा उत्सव का समापन 28 अक्टूबर को होगा। इसमें मां काली के पूजन के साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here