तालाब में डूबने से 17 वर्षीय बालक की मौत

0

रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किनारदा तालाब में अपने भाई के साथ बुधवार को किसी काम से गए एक 17 वर्षीय बालक की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव गुरुवार को बरामद कर होमगार्ड टीम ने पुलिस के सुपुर्द किया है ।जहां शव मिलने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही जाफो 174 के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रूपझर थाना अंतर्गत किनरदा तालाब में दो भाई डूब गये थे। जिसमें एक तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन दूसरे की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम किनरदा निवासी 17 वर्षीय राजू पिता श्यामलाल धुर्वे बताया गया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजू पिता श्यामलाल धुर्वे और उसका भाई किसी काम से किनरदा तालाब में गए थे, जो तालाब के पानी में डूब गए ।जिसमें भाई तो बच गया लेकिन राजू धुर्वे की मौत हो गई। तालाब से शव बरामदगी के लिए रूपझर पुलिस द्वारा होमगार्ड और एसडीईआरएफ बालाघाट की टीम को बुलाया गया था। जहां मामले की सूचना मिलते ही टीम प्रभारी नायक प्रेमसिंह उइके, एनसीओ परसराम कोकोट, लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे, एसडीईआरएफ नरेंद्र मसराम, चंद्रेश धुर्वे, करनसिंह वल्के, मानिक ठाकरे, सुखदेव भौतेकर और वाहन चालक देवेन्द्र गेडाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी शुरू कर दी। जहा गत दिवस ही देर शाम तक रेस्कयु अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नही मिली और अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था। जिसके बाद आज 27 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 07 बजे रेस्क्यु अभियान चलाया गया और लगभग 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मामले को लेकर परिजनों और मृतक के भाई से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here