एएसआई डैनी कुर्वेती आत्महत्या वाले मामले में आया नया मोड़

0

साइबर सेल भोपाल एएसआई के पद पर पदस्थ बालाघाट भटेरा वार्ड नंबर 2 निवासी डिलेश्वर उर्फ डैनी कुर्वेती की आत्महत्या वाले मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जहां मृतक डैनी के परिजनों ने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। जहां उन्होंने डैनी के शव में मिले चोट के निशान के आधार पर उसकी हत्या कर उसका शव तालाब में फेंके जाने की बात कही है। वहीं इस मामले में उन्होंने डैनी की पत्नी प्रवीणा कुर्वेती पर संदेह जताते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, संदेही पत्नी प्रवीणा कुर्वेती से पूछताछ करने , और मामले में लिप्त दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही कर, उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है। जहां उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर शुक्रवार को आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपनी बेटा बहू प्रवीणा कुर्वेती के खिलाफ कुछ सबूत पेश कर मामले में वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि साइबर सेल भोपाल में एएसआई के पद पर पदस्थ डैनी आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि उसकी हत्या कर लाश तालाब में की गई है।
आपको बताएं कि साइबर सेल भोपाल में एएसआई के पद पर पदस्थ भटेरा चौकी वार्ड नंबर 2 निवासी डिलेश्वर उर्फ डैनी का शव भोपाल पुलिस ने 18 अक्टूबर को भोपाल के बदभदा तालाब से बरामद किया था ।जिसके तालाब में कूदकर आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही थी। जिस पर डैनी के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए डैनी की पत्नी पर शंका जाहिर की है। जिन्होंने इस मामले में आत्महत्या होने से इनकार करते हुए उसकी हत्या किए जाने की बात कहते हुए मामले की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने और उन्हें इंसाफ दिए जाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here