मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के परिवहन कर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

0

सुदूर अंचलों में निवास करने वाले ग्रामीणों को राशन दुकान बुलाने की जगह उनके घर तक राशन पहुंचाने के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार नामक योजना शुरू की गई है। जहा राशन वितरण करने के लिए परिवहनकर्ताओं का चयन प्रशासन द्वारा किया गया है। जहां राशन पहुंचाने का काम करने वाले परिवहनकर्ताओं को शासन प्रशासन द्वारा प्रतिमाह 24 हजार रु मानदेय का भुगतान किया जाता है। लेकिन पिछले कई महीनों से शासन प्रशासन द्वारा परिवहन कर्ताओं को पूर्ण मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जहां पिछले 6, 7 माह से काटकर मानदेय देने और पिछले दो-तीन माह से मानदेय का भुगतान ना होने से परिवहनकर्ता खासा नाराज हैं जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर रुके हुए मानदेय का त्वरित भुगतान किए जाने की मांग की है ।वहीं उन्होंने इस कार्य में आ रही विभिन्न दिक्कतों की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द मानदेय बढ़ाने और प्रतिमाह निश्चित तारीख पर पूर्ण मानदेय का भुगतान किए जाने की गुहार लगाई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here