आंगनवाड़ी सहायिका पद की भर्ती मामला बकोडा निवासी बैगा महिला ने सौपा ज्ञापन चयन प्रक्रिया में जताई आपत्ति

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकोड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए मंगाए गए आवेदनो में दूसरा पती जिंदा होने के बाद भी, विधवा प्रमाण के आधार पर एक महिला का चयन किए जाने का एक मामला सामने आया है। जिसमें बकोड़ा निवासी श्रीमती अनमोल बैगा नामक एक महिला ने चयनित महिला को उक्त पद के लिए अपात्र बताते हुए आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए संपन्न कराई गई चयन प्रक्रिया में आपत्ति जताई है। जिन्होंने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए चयनित महिला के दस्तावेजों की जांच करने और उक्त महिला की जगह स्वयं उनका चयन आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में किए जाने की मांग की है।
अपनी इस मांग को लेकर अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिला अनमोल बैगा ने बताया कि जिस महिला का चयन विधवा होने के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए किया गया है उसका दूसरा पति अभी जीवित है। जबकि उक्त महिला ने अपने पहले पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र दस्तावेजों में लगाकर वक्त पद के लिए आवेदन किया था। जहा विधवा होने के आधार पर उसका चयन पहले नंबर पर किया गया है। जबकि वे स्वयं बैगा जनजाति की होने के बावजूद भी उन्हें चयनित सूची में दूसरे नंबर पर रखा गया है। जिसके चलते वे आपत्ति दर्ज कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here