लामता थाना अंतर्गत बालाघाट रोड ग्राम कुम्हारी के पास कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई ।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार मां बेटे घायल हो गए। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल महिला श्रीमती द्वारका बाई पति जहीलाल ठकरेले 60 वर्ष ग्राम खुरसोड़ा थाना लामता निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में इस महिला के बेटे छोटेलाल ठकरेले 30 वर्ष को मामूली चोटें आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारका भाई की बहू ने द्वारका भाई और उसके बेटे छोटेलाल के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कराई है और यह प्रशन न्यायालय में विचाराधीन है 9 नवंबर को छोटेलाल अपनी मां द्वारका बाई के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट न्यायालय दहेज प्रताड़ना की पेशी में आए थे। और न्यायालय में पेशी होने के बाद दोनों मां-बेटे मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने घर खुरसोड़ा जा रहे थे। लामता के समीप ग्राम कुम्हारी के समीप टूटे पुलिया के पास लामता की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई यह दुर्घटना रात्रि करीब 8:00 बजे हुई कार की ठोकर से छोटेलाल और उसकी मां द्वारका बाई मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। पता गया कि ग्राम कुम्हारी के ग्रामीणों ने घायल छोटेलाल और उसकी मां द्वारका बाई का इलाज प्राइवेट डॉक्टर से करवाएं रात्रि में दोनों मां-बेटे हाथों से अपने घर ग्राम खुरसोड़ा गए। 10 नवंबर को छोटेलाल और उसकी मां द्वारका बाई इलाज हेतु जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती हुए।