आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर : ओलिवर, डोमिनिक, वूबीन व जांग सेमीफाइनल में पहुंचे –

0

मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित पुरुष 25 हजार डालर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के ओलिवर क्राफोर्ड, तीसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान, कोरिया के लकी लूजर वूबीन शीन तथा कोरिया के ही लकी लूजर यूनसिओक जांग ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल का खिताबी मुकाबला शीर्ष क्रम के सर्बिया के बोरिस बुतुलिजा व भारत के विष्णु वर्धन और तीसरी वरीयता प्राप्त रितविक चौधरी व निकी पोंचा के मध्य होगा।
इन्दौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के पहले क्वार्टर फाइनल में शीर्ष क्रम के अमेरिका के ओलिवर ने जापान के क्वालीफायर काजुकी को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में तीन सेटों में 6-3, 2-6, 6-1 से पराजित किया। पहला सेट हारने के बाद जापानी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ओलिवर ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए सेट 6-1 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक पालान ने लकी लूजर भारत के दलविंदर सिंह को आसानी से 6-3, 6-3 से पराजित किया। एक घंटा दस मिनट तक चले इस मुकाबले में डोमिनिक ने 7 एस लगाए। तीसरे क्वार्टर फाइनल में लकी लूजर कोरिया के वूबीन शीन ने भारत के विष्णु वर्धन को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से पराजित किया 18 वर्षिय शीन के करारे शाट के आगे विष्णु की एक न चली और एक घंटा 35 मिनट में ही मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई। कोरिया के ही एक अन्य लकी लूजर यूनसिओक जांग ने भी धमाकेदार उलटफेर करते हुए भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ रावत को तीन सेटों के रोचक मुकाबले में 3–6, 7–5, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी। लगभग 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस मुकाबले में 19 वर्षिय जांग ने शानदार सर्विस और फोरहैंड खेल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार सुबह के सत्र में खेले जाएंगे।
:: युगल वर्ग का खिताबी मुकाबला आज ::
युगल वर्ग का खिताबी मुकाबला शनिवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। पहले सेमफ़ाइनल में शीर्ष क्रम के सर्बिया के बोरिस बुतुलिजा व भारत के विष्णु वर्धन ने चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के निकोलस बायबेल व भारत के अदिल कल्याणपुर को रोचक मुकाबले में 6-4, 6-7 (10) 10-6 से मात दी। लगभग 1 घंटा 50 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोरिस व विष्णु ने सर्विस और नेट पर शानदार खेल दिखाया। दूसरे सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त रितविक चौधरी व निकी पोंचा ने दूसरी वरीयता प्राप्त परीक्षित सोमानी व मनीष सुरेशकुमार को 7-5, 6-4 से पराजित किया। पहले सेट में काफी संघर्ष देखने को मिला। लेकिन दूसरे सेट में रितविक व निकी ने दो सर्विस ब्रेक करते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here