नगर से दो ट्रक चोरी- जांच में जुटी पुलिस

0

बालाघाट बीते दिनों नगर से दो ट्रक चोरी हो गए ।चोरी के बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए बालाघाट पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि नगर के सरेखा बायपास रोड वर्कशॉप के पास 3 भाग से खड़े 10 चक्का हाइवा ट्रक चोरी हो गया इसी प्रकार नगर के एक और क्षेत्र से एक ट्रक चोरी कर लिया गया बताया गया है कि शब्बीर खान वार्ड नंबर 7 बैहर रोड शास्त्री चौक निवासी नगर के वार्ड नंबर 130 सरेखा बायपास रोड पर वर्कशॉप है वर्कशॉप है वर्कशॉप के बाजू में ही शब्बीर खान का ट्रक सीजी 04 जेसी 044 9 टाटा 10 चक्का हाइवा ट्रक 3 महीने से काम नहीं मिलने के कारण खड़ा कर दिया गया था 30 अक्टूबर की रात्रि 9:00 बजे शब्बीर खान ने अपना वर्कशॉप बंद करके वे अपने घर आ गए थे दूसरे दिन 31 अक्टूबर को सुबह जब अपने वर्कशॉप गए उनका ट्रक वहां पर खड़ा नहीं था ट्रक की पतासाजी किए भरवेली सरेखा कोसमी सहित अलग-अलग स्थानों में खोजबीन करने के बाद भी ट्रक का पता नहीं चला जिसकी शिकायत शब्बीर खान ने कोतवाली में की थी 13 नवंबर को कोतवाली पुलिस ने उक्त चोरी करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है चोरी गए ट्रक की कीमत ढाई लाख बताई गई है। बालाघाट नगर से एक अन्य ट्रक चोरी हुआ जिसकी शिकायत की जांच की जा रही है इस पिछले दिनों से बालाघाट नगर में चोरी की वारदात में वृद्धि हुई 2 दिन पहले बालाघाट नगर में सक्रिय चोरों ने सरेखा एव स्नेह नगर स्थित सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा ने पद्मेश न्यूज़ को बताया कि कुछ दिनों में दो ट्रक चोरी होने की जानकारी सामने आई है। जिनमें एक ट्रक चोरी होने का अपराध पंजीबद्ध करके जानकारी प्राप्त करना शुरू कर दिया गया है।ट्रक रायपुर के तरफ ले जाने की खबर मिल रही है इसके लिए विशेष टीम गठित करके रवाना कर दी गई है। नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने हाल ही में दो घरो से चोरी होने के सवाल पर कहे हमारी टीम ने दोनों जगह जाकर के फिंगरप्रिंट लिए हैं आसपास के हिस्ट्रीशीटर के अलावा संदिग्धों से पूछताछ शुरू की जा रही है। चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here