योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले सूरत में बुल़डोजर के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार !

0

गुजरात चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद कल से राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे| भाजपा ने गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत राष्ट्रीय संगठन के नेताओं की फौज उतार दी| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात आ रहे हैं| योगी के आने से पहले बुलडोजर लेकर प्रचार तेज हो गया है| गुरुवार को सूरत की चौर्यासी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोडादरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लेकर प्रचार किया और कल होनेवाली योगी की जनसभा में शामिल होने की लोगों से अपील की| सूरत में शुक्रवार को भाजपा के 7-8 दिग्गज नेताओं की जनसभा का आयोजन किया गया है| जिसमें भाजपा शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्री और एक उप मुख्यमंत्री समेत नेता अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभा करेंगे| उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बुलडोजर बाबा के नाम से विख्यात योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सूरत के चौर्यासी निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे| योगी के आने से पहले स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर में सवार होकर निकले और योगी की जनसभा में आने की अपील की| बता दें कि सूरत का चौर्यासी निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिन्दीभाषी लोग रहते हैं| हिन्दीभाषी वोटरो रिझाने के लिए भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है| योगी की जनसभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए भाजपा की महिला समेत कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर का उपयोग किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here