सुनसान जंगल में बाघ का नाम सुनते ही आमतौर पर लोग डर जाते हैं, ऐसे में अगर किसी के सामने एक साथ तीन-तीन बाघ आ जाएं, तो उसका हाल क्या होगा ये समझा जा सकता है। ऐसा ही कुछ STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) से गुजर रहे वनकर्मियों के साथ हुआ।
हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई रेंज में बाइक से गश्ती कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक बाघों का कुनबा आ गया। एक साथ तीन बाघों को देख उनके होश उड़ गए। एक टाइगर डिप्टी रेंजर और चौकीदार के करीब आने लगा तो उनके पसीने छूट गए। दोनों ने तत्काल बाइक खड़ी की और जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे।
बाघिन ने बाइक को सूंघा और चक्कर लगाया
दोनों के भागते ही टाइगर फैमिली ने बाइक को घेर लिया। इस दौरान बाघिन ने बाइक को सूंघा और उसके चक्कर लगाए। फिर कुछ मिनट बाद बाघिन अपने दोनों शावकों लेकर दूसरी ओर चली गई। इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए। मौके पर मौजूद सैलानियों और रेंजर ने ये पूरा नजारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
डिप्टी रेंजर की तरफ बढ़ रही थी बाघिन, फिर…
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई-चूरना रेंज में बीते महीनेभर पर्यटकों को लगातार बाघों के दीदार हो रहे हैं। बीते मंगलवार को भी पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ दिखे थे। पर्यटक जिप्सियों से जंगल सफारी पर थे। जिप्सियों के बीच बाइक से डिप्टी रेंजर एलएस पटेल गश्ती पर निकले थे। पर्यटकों ने बाघों को देखा और पटेल को आवाज लगाकर सतर्क किया।
लगभग 25 मीटर की दूरी पर तीन बाघ पटेल की तरफ बढ़ रहे थे। डिप्टी रेंजर तत्काल बाइक खड़ी कर दौड़े और जाकर जिप्सी में बैठ गए। इसके बाद एक बाघ जिप्सी की ओर बढ़ा तो चालक ने वाहन को पीछे कर लिया। फिर तीनों बाघ बाइक के करीब पहुंचे और उसके आसपास घूमते रहे, जिसका VIDEO अब सामने आया है।
बाइक को सूंघा और चाटा, फिर चले गए बाघ
डिप्टी रेंजर एलएस पटेल ने बताया बाघ बाइक को घेरकर बैठ गए। बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा। बाइक के आसपास तीनों बाघ 5-10 मिनट तक बैठे रहे। मैंने तीनों जिप्सी के ड्राइवरों को रास्ता बदलकर थोड़ी दूर ले जाने के लिए कहा। थोड़ी दूर जाकर हम रूक गए। फिर तीनों बाघ कुछ मिनट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए। फिर हम बाइक लेकर ऑफिस आ गए।
सोहागपुर के सौरभ सोनी ने बताया डिप्टी रेंजर एलएस पटेल तो सामान्य थे, लेकिन सभी पर्यटक घबरा रहे थे। पटेल ने बताया कि जंगल में ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई बार बनती है।