गुजरात की चुनावी जंग:PM मोदी और अमित शाह की आज चार बड़ी रैलियां; केजरीवाल का सूरत में रोड शो

0

गुजरात विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज 4-4 जनसभाएं करेंगे। PM कच्छ के अंजार, जामनगर के गोरधनपुर, भावनगर के पलिताणा और राजकोट में रैलियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद और वडोदरा सहित चार जगहों पर चुनावी प्रचार करेंगे। वहीं, दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज सूरत में रोड शो करेंगे।

शाह की इन चार जगहों पर हैं चुनावी रैलियां
अमित शाह की पहली रैली मेहसाणा जिले की खेरालू विधानसभा में सुबह 10:30 बजे हुई। दूसरी रैली वडोदरा जिले सावली विधानसभा में दोपहर 12:30 बजे होगी। तीसरी रैली अरावली जिले की भिलोडा विधानसभा में दोपहर 2:30 बजे और चौथी रैली अहमदाबाद के नारनपुर विधानसभा में रात 8:30 बजे है।

सूरत में किया 30 Km का रोड शो
PM मोदी ने रविवार शाम को गुजरात के सूरत में विशाल रोड शो किया। सूरत एयरपोर्ट से अब्रामा ग्राउंड तक करीब 30 km लंबे रोड शो के दौरान हजारों लोग सड़क के दोनों ओर जमा थे। PM ने संबोधन में कहा- गुजरात की नई पीढ़ी ने अहमदाबाद और सूरत के सीरियल बम धमाके नहीं देखे हैं। मैं उन्हें उन लोगों से सावधान करना चाहता हूं, जो आतंकवादियों के लिए अच्छा सोचते हैं।

PM ने कहा कि दिल्ली का बाटला हाउस एनकाउंटर आतंकी वारदात थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर सवाल उठाया था। आतंकवाद का खेल खेलने वालों से गुजरात को बचाना है। कांग्रेस के लिए आतंकवाद भी वोट बैंक है।

गुजरात में 24 सालों से सत्ता में भाजपा
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव में बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here