दिव्यांग बच्चों ने खेल-कूद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

0

दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ खेल व अन्य क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए नगर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में जनपद शिक्षा केन्द्र के द्वारा २९ नवंबर को विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर के मुख्य आतिथ्य, बीईओं केजी बिसेन, शासकीय उत्कृष्ट उमावि. लालबर्रा के प्राचार्य श्री मानवटकर, बीआरसी श्रीराम तुरकर के प्रमुख आतिथ्य में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेल-कुद प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के ६६ दिव्यांग बच्चों ने मटकी फोड़, दौड़, पुष्प स’जा, रंगोली, कुर्सी, ट्रायसायकल दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का जौहर दिखाया एवं अतिथियों के हस्ते प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों को भी पारितोषित पुरस्कार वितरण किया गया और चयनित दिव्यांग बच्चें आगामी समय में जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में लालबर्रा विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगें। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में बहुत की प्रतिभाएं छुपी रहती है परन्तु सुविधाएं नही मिलने के कारण वे आगे नही आ पाते है इसलिए दिव्यांग बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्र में आगे कैसे बढऩा है उसके बारे में जानकारी दी जाये ताकि हर क्षेत्र में आगे बढ़कर वे अपना भविष्य बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here