नल-जल योजना की पाईपलाईन हुई क्षतिग्रस्त, हाईवे रोड़ से बह रहा पानी

0

नगर मुख्यालय से होकर गुजरे बालाघाट-सिवनी रा’यमार्ग पर स्थित बस स्टैण्ड के समीप नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है साथ ही कुछ स्थानों पर गड्डे बन गये है जिसमें पानी जमा होने के कारण आवागमन करने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं मोटरसाइकिल व बाईक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि शासन की करोड़ों रूपयो की नल-जल योजना के तहत लालबर्रा विकासखण्ड के १०४ गांवों में वैनगंगा नदी छिंदलई से हर घर तक शुध्द पानी पहुंचाने के लिए विगत वर्ष पूर्व नल-जल योजना की पाईपलाईन बिछाई गई है और पूर्व में भी बस स्टैण्ड के समीप हाई रोड़ पर ही पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हुई थी जिसका मरम्मत कार्य गत दिवस करवाया गया था परन्तु उक्त कार्य गुणवत्ताहीन होने के कारण पूर्व में क्षतिग्रस्त हुई पाईपलाईन के समीप से पुन: नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण हाईवे रोड़ के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे लालबर्रा से बालाघाट, बस स्टैण्ड से बघोली की ओर आने-जाने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को खासा परेशानी हो रही है। साथ ही क्षतिग्रस्त पाईपलाईन के आसपास बने गड्डों व पटरी में पानी जमा होने से किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण हाईवे रोड़ के ऊपर से पानी बहा रहा है और आवागमन करने वाले लोगों व हमें अपने व्यवसाय करने में परेेशानी हो रही है इसलिए पीएचई विभाग से मांग है कि क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये।

दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के एसडीओं शुभम अग्रवाल ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि लालबर्रा बस स्टैण्ड के समीप हाईवे रोड़ से गुजरी नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जल्द ही स्थल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here