लालबर्रा अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 व 5 दिसंबर की रात करीब 2 बजे स्टोर रूम में अचानक आग लग गई जिससे स्टोर रूम में रखी लाखों रुपयों की दवाइयां जलकर खाक हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा सामुदायिक केंद्र में दवाई रखने के लिए अस्पताल के पीछे तीन कमरे बनाए गए स्टोर रूम में दवाइयां रखी जाती है । रविवार की रात्रि में करीब 2 बजे अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी तत्काल रात्रि में ड्यूटी कर रहे नर्स व कर्मचारियों के द्वारा बीएमओ को दवाई रखने के स्टोर रूम में आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद बालाघाट नगर पालिका से फायर ब्रिगेड वाहन बुलवाया गया परंतु आग इतनी तेज थी कि वाहन के आते तक समस्त दवाइयां जलकर खाक हो गई और 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में शासन की लाखों रुपए की शासकीय दवाइयां जलकर राख हो गई है। साथ ही समय पर आगजनी को काबू नहीं पाया जाता तो धीरे-धीरे पूरे अस्पताल परिसर में आग की लपटें फैलने से अस्पताल में भर्ती मरीज भी आग की चपेट में आ सकते थे परंतु समय पर आग पर काबू पाए जाने से सभी बाल-बाल बच गए। वहीं आगजनी शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है । पुलिस आगजनी स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।

गया और कड़ी 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु आग इतनी भयानक थी कि स्टोर रूम में रखे समस्त दवाइयां चलकर खाक हो गई अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य कमरों में भी आग की चपेट में आ सकते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here