छात्र छात्राओं ने कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय के बीएससी संकाय के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा एनएसयूआई के तत्वाधान में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा कुलपति के नाम का ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपकर बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में सुधार करने की मांग की गई है। ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय का संबंध है जिसके द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 3 दिसंबर 2022 को जारी किया गया। जिसमें पूरी तरह अत्यंत त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें अधिकांश छात्र छात्राएं फेल हो गए हैं और कुछ ही विद्यार्थी है जिन्हें पूरक आई है कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं जिनका परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त है कि विश्वविद्यालय के द्वारा इस प्रकार से अत्यंत त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं जिसे पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है। जिसके लिए छात्र हित में विश्वविद्यालय से मांग है कि वह 3 दिसंबर 2022 को जारी किए गए बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन व सुधार कर पुनः परीक्षा परिणाम घोषित करें और वह विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नहीं दिखाई दे रहा है उसे भी दिखाया जाये। यदि उक्त विषय पर गंभीरता से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो आगे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here