दिनदहाड़े चोरों ने की चोरी की वारदात

0

नगर सहित क्षेत्र में बीते कुछ समय से हो रही चोरी की वारदातें अब रुकने का नाम नहीं ले रही है जिससे ऐसा लग रहा है कि खाकी के खौफ से बेखौफ होकर चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते वहां दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी खौफ नहीं खा रहे हैं यह सिलसिला चला जा रहा है। जिसमें 5 दिसंबर को फिर चोरों ने नगर के वार्ड नंबर 8 कटंगी रोड स्थित अमन कुरैशी के मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 8 कटंगी रोड स्थित चंदोरी निवासी अमन कुरैशी की माताजी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है जो प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 9:00 स्कूल के लिए घर से निकल गई थी। जिसके बाद करीब 10:30 बजे अमन कुरैशी भी अपनी दुकान के लिए घर में ताला लगा कर चले गये। जिसके बाद दोपहर 3 स्कूल की छुट्टी होने पर अमन कुरैशी की माताजी अपने घर वापस आये तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा हल्का खुला था जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने अपने बेटे अमन कुरैशी को दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर वह अपने चाचा सादिक कुरैशी के साथ घर पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान पूरा बिखरा पड़ा था। जिसमें चोरों के द्वारा घर के अंदर की अलमारियों का लॉक तोड़कर एवं लॉकर को भी तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात सहित नकद राशि चोरी कर लिए थे। पूरा सामान जमीन व पलंग पर बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना परिवार के लोगों के द्वारा तत्काल थाना वारासिवनी को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और आसपास पूछताछ के साथ ही परिवार के लोगों से भी पतासाजी की गई। इस घटना में पीड़ित परिवार पूरी तरह आहत है क्योंकि अज्ञात चोरों के द्वारा घर में रखा करीब 14 से 15 तोले के सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात व नकद करीब 15000 रुपए की चोरी की है जिससे उन्हें अनुमानित करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिस पर उनके द्वारा पुलिस से मामले में कड़ी कार्यवाही कर चोरो को पकड़ कर उनकी अमानत वापस दिलवाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here