व्यापारियों करेंगे चुनाव का बहिष्कार

0

शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले हनुमान चौक के व्यापारियों ने आगामी नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि बारिश के दिनों में हनुमान चौक में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। जिस कारण व्यापारियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हनुमान चौक कि व्यापारी बताते हैं कि नगर पालिका द्वारा पानी निकासी के लिए जो निर्माण कार्य किया गया है इस दौरान उनसे कोई राय नहीं ली गई। नतीजा उनके द्वारा जो मुरूम बिछाई गई थी उसे उखाड़कर गट्टू लगा दिए गए। जिससे पानी नाली के अंदर नहीं जाता थोड़ी सी बारिश में नाली में इतना अधिक पानी जमा हो जाता है कि वह बाहर सड़क पर आ जाता है।व्यापारी बताते हैं कि जलभराव और पानी निकासी की समस्या आजकल की नहीं है बीते 25 वर्षों से वे परेशान है। इसलिए उनके द्वारा नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान उन्हें कपड़ा व्यापारी संघ सहित अन्य संघों का समर्थन मिल रहा है और वे भी इस चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं।चलिए आपको अतीत के झरोखे में ले चलते हैं जब व्यापारियों द्वारा बारिश की समस्या को देखते हुए एक नाव खरीद ली गई थी । और विरोध स्वरूप उनके द्वारा इस चौक पर नाव भी चलाई गई थी। बावजूद इसके हनुमान चौक की समस्या का निराकरण किसी के पास नहीं है। यह समझते हुए हनुमान चौक की व्यापारियों द्वारा अब चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here